मुरैना। राष्ट्रपति से सम्मानित मुरैना के भाई-बहन ने भविष्य में भारत के लिए वैल्यू एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाने की अपील की है. अद्विका गोयल और कार्तिक गोयल के अनुसार अगर देश में वैल्यू एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा तो आज जिस तरह से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, जैसे अलग-अलग कई अभियान चलाए जा रहे हैं. उनकी जरूरत नहीं पड़ेगी. वैल्यू एजुकेशन के जरिए लोग खुद ही इन सभी बातों से अवेयर रहेंगे.
राष्ट्रपति से सम्मानित भाई-बहन ने की वैल्यू एजुकेशन को बढ़ावा देने की अपील - Pt. Jawaharlal Nehru
मुरैना के अद्विका गोयल और कार्तिक गोयल ने अपील करते हुए कहा है कि देश में वैल्यू एजुकेशन को बढ़ावा मिलना चाहिए.
वैल्यू एजुकेशन को बढ़ावा देने की अपील
भाई-बहन के काम को मिला सम्मान
बता दें कि भाई-बहन की जोड़ी आपको देखने में तो सामान्य लगेगी पर इनके कारनामों ने देश में अलग अलग पहचान दिलाई है. 2 अप्रैल 2018 को जब मुरैना में दंगे के चलते कई ट्रेनें रोक दी गईं थी. उस समय इन्होंने घरवालों को बिना बताए ट्रेन के मुसाफिरों तक खाना और दवाइयां पहुंचाईं. बाद में जब घरवालों को पता चला, तो वो भी इनके साथ काम में शामिल हो गए. इसी को लेकर राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमंत्री ने भी इन बच्चों को सम्मानित किया.
Last Updated : Nov 14, 2019, 3:07 PM IST