मुरैना। मंडला और बालाघाट में खराब चावल बांटे जाने के मुद्दे पर लगातार राजनीति हो रही है. पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने इस मामले में मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि, एक मंत्री को इतनी बड़ी लापरवाही की जानकारी नहीं है, तो ऐसे मंत्रियों पर हंसी आती है.
सीएम शिवराज के मंत्रियों पर बृजेंद्र सिंह राठौर ने कसा तंज, कहा- उन पर हंसी आती है - बृजेंद्र सिंह राठौर पूर्व मंत्री
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने शिवराज सरकार में मंत्रियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, जिन मंत्रियों को अपने विभागों की जानकारी भी नहीं होती. ऐसे मंत्रियों पर उन्हें हंसी आती है. क्योंकि यह सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाहती है.
राठौर ने कहा कि, खराब चावल बांटा जाना जनता के साथ धोखा है. उन्होंने मामले में ईओडब्ल्यू की जांच पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री की अगर जनता के प्रति जरा भी जवाबदारी है, तो केवल दो इंस्पेक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने से काम नहीं चलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि, ईओडब्लयू तो सरकार के दवाब में काम करती है. अगर वाकई में निष्पक्ष जांच करानी है, तो इसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए.
- दोषी मंत्रियों पर होनी चाहिए कार्रवाई
बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि, इस मामले की जांच सीबीआई से करानी चाहिए और निष्पक्ष जांच के बाद जो भी मंत्री और अधिकारी इस मामले में दोषी पाए जाएं. उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार जिम्मेदारियों से बचना चाहती है. इसलिए इसकी जांच ईओडब्ल्यू से कराई जा रही है. अगर सीएम शिवराज की जनता प्रति जवाबदारी है, तो उन्हें इस मामले की जांच निष्पक्ष करानी चाहिए.