मुरैना।पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह राठौर ने मांग की है कि शिवराज सिंह सरकार को कमलनाथ सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय को लागू करना चाहिए. क्योंकि मंत्रिमंडल का निर्णय किसी व्यक्ति विशेष का निर्णय ना होकर सरकार का निर्णय होता है. पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने पिछड़ा वर्ग को दिए जाने वाले 27 फीसदी आरक्षण को लागू करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा लिखी गई चिट्ठी के संदर्भ में कही है. साथ ही कांग्रेस नेता ने प्रदेश सरकार से डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी लाने के लिए वैट टैक्स कम करने की मांग भी की.
शिवराज सरकार लागू करे OBC का 27 फीसदी आरक्षणः पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने पिछड़ा वर्ग को दिए जाने वाले 27 फीसदी आरक्षण को लागू करने के लिए प्रदेश सरकार से मांग की है.
कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे बृजेंद्र सिंह राठौर अपने निजी दौरे पर मुरैना आए थे, इस दौरान उन्होंने सुमावली विधानसभा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से भी मुलाकात की. बृजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पिछड़ा वर्ग के लिए 27 आरक्षण लागू करने की बात कही है, जोकि कमलनाथ सरकार पूर्व में लेकर आई थी, लेकिन हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण यह लागू नहीं हो सका.
बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार को इस कोरोना काल के समय आर्थिक मार झेल रही जनता को राहत देनी चाहिए. भाजपा सरकार को चाहिए कि वह डीजल पेट्रोल के दामों पर वैट कम कर आम लोगों को राहत दिलाए. बृजेन्द्र सिंह ने सवाल किया कि दिल्ली सरकार पेट्रोल के दामों में वैट कम कर आम जनता को आठ रुपये से अधिक राहत दी है, इसलिए मध्यप्रदेश सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती.