मुरैना। प्रदेश के पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. पूर्व मंत्री का कहना है कि सिंधिया समर्थकों को माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि बीजेपी कार्यालय में नहीं मनाने दी गई और उन्होंने पुण्यतिथि कार्यालय के बाहर मनाई. साथ ही कोई भी बीजेपी का बड़ा नेता उसमें शामिल नहीं हुआ. राठौर ने इसे बीजेपी और सिंधिया के बीच की फूट का नतीजा बताया है.
माधवराव की पुण्यतिथि BJP कार्यालय में नहीं मनाने पर बोले पूर्व मंत्री, कहा- जूनियर सिंधिया का अपमान - मुरैना न्यूज
सिंधिया समर्थकों को माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि बीजेपी कार्यालय में नहीं मनाने दी गई, जिसके बाद पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि सिंधिया का अपमान किया जा रहा है.
पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर
राठौर के अनुसार माधवराव सिंधिया कांग्रेस के बड़े नेता थे, जिनका कांग्रेस आज भी सम्मान करती है, लेकिन जूनियर सिंधिया ने जिस तरह से बीजेपी के लोगों के साथ गठबंधन किया है. वो कभी एक नहीं हो सकते. राठौर ने ये भी कहा कि सिंधिया भले ही बीजेपी के हो, लेकिन कहीं ना कहीं हमको भी कष्ट होता है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में सिंधिया का ऊंचा पद था.