मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

OMG! बैंड-बाजे के साथ घोड़ी चढ़कर दरवाजे पर आया दूल्हा, ब्यूटीपार्लर से जेवर लेकर दुल्हन हुई फरार - मुरैना में पार्लर का झांसा देकर दुल्हन फरार

एमपी के मुरैना में दुल्हा समेत पूरे बाराती उस वक्त मायूस होकर लौट गए जब पता चला कि दुल्हन मंडप में आने से पहले ही फरार हो गई है. इस खबर से पूरे बारात घर और जनमास में सनसनी फैल गई. जानें कैसे और क्यों फरार हुई दुल्हन.

Bride absconded on pretext of parlor in morena
मुरैना में शादी से पहले ही दुल्हन फरार

By

Published : May 30, 2023, 9:09 PM IST

मुरैना में शादी से पहले ही दुल्हन फरार

मुरैना। सोमवार की रात एक अजीबोगरीब वाक्य मुरैना शहर में उस समय देखने को मिला, जब ब्यूटी पार्लर में जेवर पहनकर सजने के लिए गई दुल्हन अपने मित्र युवक के साथ वहां से भाग निकली. इधर बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से दूल्हा घोड़ी चढ़कर दरवाजे पर पहुंचा, उधर दुल्हन ब्यूटी पार्लर के बहाने प्रेमी के साथ मंडप से भाग गई. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक शादी घर का है. दुल्हन के गायब होने के बाद शादी स्थगित हो गई. इस घटना से एक ओर लड़के वाले के परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हो गई तो वहीं दूसरी ओर लड़की के परिवार ने उन्हें थाने में रिपोर्ट कराने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली. दूल्हे के भाई ने पुलिस थाने में शिकायती आवेदन देते हुए जेवर-कपड़े वापिस दिलवाने की मांग की है.

ऐसे भागी दुल्हन: मुरैना स्थित गर्ल्स स्कूल रोड निवासी योगेश वर्मा की शादी धौलपुर राजस्थान के बाड़ी में सोनी परिवार की लड़की के साथ तय हुई थी. दोनों की शादी का कार्यक्रम सोमवार-मंगलवार की रात शहर के एक शऐदी घर में चल रहा था. जब रात में बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से दूल्हा घोड़ी चढ़कर दरवाजे पर आ गया. दूल्हा काफी देर तक दरवाजे पर खड़ा रहा, लेकिन लड़की नहीं आई. यह देखकर दूल्हा और अन्य बारातियों को शंका हुई. दूल्हे के भाई ने लड़की पक्ष के लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि दुल्हन तैयार होने के लिए ब्यूटी पार्लर गई है.

बराती हुए शॉक्ड:दूल्हे के भाई ने ब्यूटी पार्लर पर संपर्क किया तो पता चला कि दुल्हन यहां से किसी युवक के साथ मोटर साइकल पर सवार होकर काफी देर पहले ही निकल गई है. यह सुनते ही दूल्हे का भाई दंग रह गया. उसने दुल्हन के पिता और भाई से बात की तो वे झगड़ा करने पर उतारू हो गए. दूल्हे के भाई का आरोप है कि, दुल्हन के परिजन उनके साथ गली-गलौच करते हुए अपने वाहन में सवार होकर घर चले गए. दूल्हे के भाई ने कोतवाली थाने में एक शिकायती आवेदन देते हुए सोने के जेवर व मोबाइल फोन वापिस दिलवाने की मांग की है उसका कहना है कि, दुल्हन उनके 15 तोला सोने के जेवर व मोबाइल फोन लेकर भागी है पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोनों पक्षों में विवाद: बताया जा रहा है कि सोमवार की रात दोनों पक्ष के लोगों के बीच किसी बात को लेकर अनबन हुई. जिसके बाद चर्चा तो यह भी है कि दहेज को लेकर कुछ दोनों पक्षों के बीच बाद विवाद हुआ था यही वजह है कि दुल्हन फेरे लेने से पहले पार्लर गई थी. वहां से नहीं लौटी और कुछ देर बाद दुल्हन पक्ष के लोग भी एक-एक करके शादी समारोह से निकल गए फिलहाल पुलिस इस मामले में हर बिंदुओं को नजर में रखते हुए जांच कर रही है. सब इंस्पेक्टर रत्ना जैन का कहना है कि, देर रात को एक राहुल वर्मा के द्वारा आवेदन दिया गया है उसमें बताया गया है कि, पार्लर पर गई दुल्हन लौटकर नहीं आई जिसके बाद, यह बात जब सबको मालूम हुआ गार्डन में खलबली मच गई. फिलहाल आवेदन के आधार पर हर बिंदु को नजर में रखते हुए जांच की जा रही है और जो भी निकल कर सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details