मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैनाः पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आंशका - पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मुरैना शहर के शिकारपुर बाईपास किनारे में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. जिसके चलते इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान विजयपुर निवासी भूपेंद्र धाकड़ के रूप में हुई है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 20, 2020, 11:06 PM IST

मुरैना। कैलारस में रहकर पढ़ रहे छात्र का शव मुरैना शहर में शिकारपुर बाईपास किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला. मृतक छात्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. जिन हालात में शव मिला है, उससे पुलिस भी मामले को संदिग्ध मान रही है. लिहाजा मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के तीन सदस्यीय बोर्ड से करवाया गया है.

फाइल फोटो

विजयपुर तहसील के बराकलां गांव निवासी भूपेन्द्र कैलारस में रहकर पढ़ाई कर रहा था. गुरुवार की सुबह उसका शव शिकारपुर बाईपास पर कृष्णा कॉलोनी के सामने पेड़ पर लटका मिला. परिजनों के मुताबिक भूपेन्द्र का एक हाथ ही नहीं था. दूसरे हाथ की उंगलियां खराब थीं. एक हाथ से वो फांसी नहीं लगा सकता. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही मौत की सही वजह का पता चल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details