मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: चंबल पुल के पास मिला अज्ञात महिला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - found near Chambal bridge in Morena

नेशनल हाईवे स्थित चंबल पुल के पास एक महिला का शव बिस्तर में बंधा हुआ मिला.पुलिस कर रही मामले कि जांच.

चंबल पुल के पास मिला अज्ञात महिला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

By

Published : Aug 6, 2019, 9:26 PM IST

मुरैना । जिले के सराय छोला थाना इलाके के नेशनल हाईवे स्थित चंबल पुल के पास बीहड़ में एक महिला का शव बिस्तर में बंधा हुआ मिला है. पुलिस के मुताबिक महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस के अनुसार महिला का शव करीब 4 दिन पुराना है.

चंबल पुल के पास मिला अज्ञात महिला शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

जिस तरह से शव मिला है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या की गई है और बिस्तर में बांधकर बीहड़ में फेंक दिया गया हैं. महिला की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. सराय छोला थाना पुलिस ने इस मामले में शव को मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को सुरक्षित रखवा दिया है. जिले के थानों व आसपास के जिले की पुलिस को महिला के शव मिलने की सूचना भेज गई हैं. महिला की हत्या किन कारणों से हुई है वो जांच के बाद ही पता चल सकेगा.

पुलिस के मुताबिक महिला को संभवत फांसी लगाकर मारा गया है और उसे एक कंबल व बिस्तर में बांधकर यहां फेंका गया है. महिला को धौलपुर की तरफ से लाकर जिले की सीमा में फेंका गया है. महिला के हाथ पर अशोक रानी लिखा हुआ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details