मुरैना।दिमनी विधानसभा में मतदान केंद्र क्रमांक 87 पर दोपहर 12 से बीएलओ बासदेव प्रजापति गायब हैं. जिसके चलते 12 बजे से मतदान केंद्र पर वोटरों की भीड़ लगी हुई है, लेकिन कोई भी अपना वोट नहीं डाल पा रहा है.
MP उपचुनाव: पोलिंग बूथ से BLO नदारद, मतदाता परेशान - पोलिंग बूथ से BLO नदारद
दिमनी विधानसभा में मतदान केंद्र क्रमांक 87 पर दोपहर 12 बजे से बीएलओ बासदेव प्रजापति गायब हैं. जिसके चलते 12 बजे से मतदान केंद्र पर वोटरों की भीड़ लगी हुई है, लेकिन कोई भी अपना वोट नहीं डाल पा रहा है.
पोलिंग बूथ से BLO नदारद
मतदान करा रहे पीठासीन अधिकारी के अनुसार बिना पर्ची के मतदान नहीं हो सकेगा. जबकि सारी पर्चियां बीएलओ बासदेव प्रजापति के पास हैं. वे दोपहर 12 से गायब हैं. जिसके चलते मतदान केंद्र पर लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है, और कई लोग वहां से वापस भी लौट रहे हैं. इस पूरे मामले में प्रशासन की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. कई घंटों के बाद भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई और ना ही कोई दूसरा इंतजाम यहां पर किया गया है. मतदाता भी काफी परेशान हो रहे हैं.
Last Updated : Nov 3, 2020, 5:19 PM IST