मुरैना। प्रदेश में आगामी उपचुनाव को लेकर पार्टियां जोरों-शोरों पर तैयारी कर रही है. यही वजह है कि जिले में भी 5 विधानसभाओं में होने वाले उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा में हो रही देरी के सवाल पर उन्होंने अपनी बात मीडिया के सामने रखी.
BJP की प्रदेश कार्यकारणी की घोषणा जल्द की जाएगी- वीडी शर्मा - केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
मुरैना जिले में आगामी उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने समीक्षा बैठक आयोजित की, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी की प्रदेश कार्यकारणी की जल्द घोषणा करने की बात कही है.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, 'जल्द ही प्रदेश स्तर पर संगठन का विस्तार किया जाएगा. बीजेपी संगठन सामूहिकता के आधार पर चलता है, क्योंकि देश और प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है. इसलिए हमारी प्राथमिकता कोरोना के खतरे से निपटना है. इस संकट काल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने दायित्व का पूरी तरह से निर्वहन कर कोरोना से लड़ाई लड़ने में सहयोग प्रदान किया है.'
कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर उपचुनाव में झूठी घोषणाएं करने का आरोप लगाया था, जिस पर वीडी शर्मा ने कहा कि, ‘बीजेपी की कथनी और करनी एक ही है. चंबल एक्सप्रेस-वे की जो घोषणा हुई है. वह हर हाल में पूरी होगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जल्द ही इसका भूमि पूजन भी करेंगे.’