मुरैना। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा जिले के अंबाह विधानसभा का दौरा करेंगे. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र को सीएम शिवराज विकास की बड़ी सौगात देंगे. जिसके लिए अंबाह विधानसभा के पोरसा कृषि मंडी में आम सभा को संबोधित करने के बाद 64 करोड़ लागत का शिलान्यास और भूमि पूजन किया जाएगा.
मुरैना : उपचुनाव को लेकर बीजेपी की अंबाह में रैली, सीएम शिवराज लोगों को करेंगे संबोधित - Ambah by-election 2020
आज मुरैना के अंबाह और पायपुरा गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले ही एक विवाद शुरु हो गया. एक किसान का आरोप है कि सभा के लिए उसके खेत में लगी फसल को काट कर टेंट लगाया गया है. वहीं किसान का आरोप है कि शिकायत करने अधिकारी उसके साथ अभद्रता कर रहे हैं.
दिमनी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित करेंगे. सभा के लिए प्रशासन ने पायपुरा गांव के किसान के खेत में मिट्टी डालकर मशीन से फसल काट दी, जबकि उस खेत में फसल तैयार चुकी थी. किसान रामचंद्र तोमर का आरोप है कि जब इस मामले की शिकायत एसडीएम से की तो पुलिस ने उसे बुलाकर उसके साथ अभद्रता की और उसको भगा दिया गया. वहीं किसान का यह भी आरोप है कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं कि अगर वो चुप नहीं रहा तो उसके ऊपर झूठा मामला दर्ज कर दिया जाएगा.
किसान का कहना है कि क्या मैं किसी दूसरे देश से से आया हूं, जो मेरे साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. ऐसे में तो मेरा मकान भी तोड़ दिया जाएगा. इस मामले में अंबाह एसडीएम का कहना है कि हमारे पास सभी किसानों के सहमति पत्र हैं और उनकी सहमति के बाद ही जमीन को समतल किया गया, जो किसान विरोध कर रहा है वो शायद किसी के बहकावे में आकर कर रहा है.