मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि बिलों की भ्रांतियों को दूर करने के लिए भाजपा ने शुरू किया अभियान

भारतीय जनता पार्टी ने सभी मंडल स्तर पर टोलियां बनाकर अभियान की शुरुआत की है, इस अभियान में नुक्कड़ सभा, फोल्डर और पंपलेट बांटकर किसान बिल से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी भी दी.

BJP starts campaign
भाजपा ने शुरु किया अभियान

By

Published : Dec 16, 2020, 8:44 AM IST

मुरैना। जिले में भारतीय जनता पार्टी ने सभी मंडल स्तर पर टोलियां बनाकर किसानों से संपर्क करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की है. अभियान में कृषि उपज मंडी समिति जिला अध्यक्ष डॉ. योगेश पाल गुप्ता, पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया और पूर्व मंत्री मुंशीलाल सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से भी किसानों को संबोधित किया और फोल्डर और पंपलेट बांटकर भी विधायकों से संबंधित जुड़ी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी भी दी. ये किसानों के बीच जाकर उनसे संपर्क कर विधेयक को फायदे और भ्रांतियों के बारे में बता रहे हैं.

साथ ही उन्होंने किसानों को बताया कि किस तरह से भ्रांतियां दूर करने की न केवल कोशिश की जा रही है, बल्कि यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली बॉर्डर पर पंजाब और हरियाणा के किसानों के नाम पर कथित राजनीतिक दल और चरमपंथी संगठनों के लोग किसानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. वहीं उन्होंने किसानों को समझाया कि किसी भी आंदोलन में वर्तमान परिस्थितियों में शामिल होने से पहले आंदोलन का नेतृत्व करें.

साथ ही उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठन के नाम पर अपना धंधा चलाने वाले और राजनीतिक दल के लोग किसानों के नाम पर शामिल होकर आंदोलन को गलत दिशा की ओर ले जाने में जुटे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details