मुरैना।किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद का समर्थन कर रहे राजनीतिक दलों की सक्रियता के बाद भी व्यापारियों ने आज बाजार खोले और रोज की तरह अपना काम किया. इसी को लेकर भाजपा के नोताओं ने आज बाजार खोलने वाले व्यवसायियों का दुकान-दुकान जाकर सम्मान किया. भाजपा नेताओं का कहना है कि जिन व्यापारियों ने आज बाजार खोले हैं उन्होंने केंद्र सरकार की किसान हितैषी नीतियों का समर्थन किया है, इसलिए ऐसे व्यापारियों का सम्मान किया जाना जरूरी था.
मुरैना: भारत बंद के दौरान बाजार खोलने वाले व्यापारियों का भाजपा नेताओं ने किया सम्मान - मुरैना बीजेपी ने बांटी मिठाई
किसान संगठनों के आह्वान पर भारत बंद का समर्थन कर रहे राजनीतिक दलों की सक्रियता के बाद भी व्यापारियों ने आज बाजार खोले और रोज की तरह अपना काम किया. इसी को लेकर भाजपा के नोताओं ने आज बाजार खोलने वाले व्यवसायियों का दुकान-दुकान जाकर सम्मान किया.
किसान संगठन पिछले 12 दिनों से केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि संबंधित तीन कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. किसान इन बिलों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन को कांग्रेस पार्टी सहित दर्जनों अन्य विपक्षी दलों ने भी समर्थन देते हुए आज पूरे देश को बंद रखने का आह्वान किया था. इस दौरान मुरैना जिले में व्यापारियों ने बंद के आह्वान को नकारते हुए रोज की तरह अपनी दुकान खोली और कारोबार किया.
जिन व्यापारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों को सही मानते हुए मुरैना जिले में दुकान खोली और व्यवसाय किया, ऐसे सभी व्यापारियों को भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बाजारों में दुकान-दुकान जाकर उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया. भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किसान हितैषी नीतियों को उचित मानते हुए कांग्रेस पर आमजन और किसानों को बहकाने का आरोप लगाया.