मुरैना। गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 सैनिक शहीद हो गए थे, जिसके खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है. बीजेपी नगर मंडल मुरैना के पूर्व अध्यक्ष के नेतृत्व में राम नगर तिराहे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका गया और चाइनीज सामान भी जलाया गया. साथ ही चीनी सामान के बहिष्कार की शपथ भी ली.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका - morena news
अम्बाह रोड स्थित रामनगर तिराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका.
पुतला फूंका
मुरैना जिले में भी चीन का विरोध हो रहा है. इसी आक्रोश के चलते अम्बाह रोड स्थित रामनगर तिराहे पर बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप जैन के नेतृत्व में चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका और कहा कि अब चीनी सामान का उपयोग नहीं करेंगे, बल्कि चीनी सामान का बहिष्कार किया जाएगा.