मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: लोकसभा चुनाव में अपने वजूद को बचाने में जुटी कांग्रेस और बीजेपी - ,मुरैना

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी अपने-अपने वजूद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव में मिली हार के चलते कांग्रेस नेता रामनिवास रावत को अपनी सीट बचाने की कोशिश करनी पड़ रही है.

बीजेपी और कांग्रेस

By

Published : Apr 17, 2019, 3:34 PM IST

मुरैना। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार अपने वजूद को बचाने में लगे हैं. दरअसल हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर के घरेलू विधानसभा क्षेत्र दिमनी और अम्बाह में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास रावत अपनी ही विधानसभा सीट विजयपुर से हार गए.

साल 2009 के लोकसभा चुनाव की बात करें, तो बीजेपी से नरेंद्र सिंह तोमर और कांग्रेस से रामनिवास रावत ही उम्मीदवार थे. उस समय श्योपुर और सीमावर्ती सबलगढ़ तहसील से कांग्रेस को ज्यादा वोट मिले थे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर को अम्बाह और दिमनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने सबसे अधिक वोट दिए थे. यही वजह है कि बीजेपी की जीत हुई थी. जबकि कांग्रेस तीसरे स्थान पर रही थी.जबकि बहुजन समाज पार्टी के वोट बैंक में इजाफा हुआ था. गौरतलब है कि श्योपुर कांग्रेस नेता रामनिवास रावत का गढ़ माना जाता है, वहीं मुरैना बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर का गढ़ है. हालांकि 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में दोनों ही दिग्गजों को अपने-अपने गढ़ में हार का सामना करना पड़ा.

कांग्रेस और बीजेपी के लिए मुश्कि

1993 से 2014 तक लोकसभा के 6 चुनाव हुए. इन सभी चुनावों में बीजेपी को लगातार जीत मिलती रही है. वहीं 1991 में कांग्रेस को विजय मिली थी. उसके बाद से लगातार कांग्रेस का वोट बैंक गिरता चला गया. बीएसपी पार्टी के वोट में इजाफा हुआ. कांग्रेस अपने परम्परागत अनुसूचित जाति के वोट को संभाल नहीं पाई, जो धीरे-धीरे बीएसपी के पाले में चला गया. ऐसे में 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर और रामनिवास रावत को अपने-अपने गृह क्षेत्रों में अपना वजूद बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details