मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ ने चंबल का पानी पीने से किया था इनकार, यह अपमान जनता नहीं करेगी बर्दाश्त : वीडी शर्मा - मुरैना न्यूज

बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह कंसाना के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने मुरैना पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है.वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ का चंबल के पानी को पीने से इनकार करना, न सिर्फ चंबल के पानी का, बल्कि क्षेत्र की समूचे जनता का अपमान है. जिसका बदला आगामी 3 नवंबर को मतदान के दौरान चंबल अंचल की जनता देगी.

VD Sharma
वीडी शर्मा

By

Published : Oct 18, 2020, 10:20 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 10:50 PM IST

मुरैना। बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह कंसाना के समर्थन में आम सभा को संबोधित करने आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चंबल के पानी को पीने से इनकार कर दिया था, ऐसा करके कमलनाथ ने, न सिर्फ चंबल नदी का अपमान किया है, बल्कि क्षेत्र की जनता का भी अपमान किया है. जिसका बदला आगामी 3 नवंबर को मतदान के दौरान चंबल अंचल की जनता देगी.

वीडी शर्मा ने साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान पर भी कड़ी आपत्ति जताई है. जिसमें उन्होंने कहा था कि चंबल की जनता को अब गुलामी से मुक्ति मिल गई. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ को इतिहास की जानकारी नहीं है, वह पता करें चंबल क्षेत्र की जनता ने कभी किसी की गुलामी बर्दाश्त नहीं की, जब अंग्रेजों का शासन था तब भी उन्होंने अंग्रेजों को कभी कर वसूल नहीं करने दिया, चाहे बगावत कर बीहड़ों की शरण लेनी क्यों न पड़ी हो.पढ़ें :सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह को बताया महाभारत का शकुनी, कहा: 'कांग्रेस का विनाश करके ही लेंगे सांस'

वहीं बीते दिन दिमनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी उम्मीदवार रविंद्र सिंह भिडोसा के समर्थन में आम सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने पुलिस प्रशासन को धमकाते हुए कहा था कि 10 नवंबर के बाद 307 के अपराध पुलिस वालों के खिलाफ भी दर्ज होंगे, क्योंकि फिर कमलनाथ की सरकार होगी. इसलिए पुलिस सोच समझकर कार्रवाई करें. कमलनाथ के इस धमकी भरे बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि 10 नवंबर के बाद कमलनाथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाना तो दूर, दिल्ली में भी नहीं रुक पाएंगे. मध्य प्रदेश की जनता ने कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प कर लिया है.

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा रेट कार्ड जारी किए जाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जिस व्यक्ति का चेहरा सामने आने से जनता उसके विरोध में चली जाए, इस बात को खुद दिग्विजय सिंह स्वीकार करते थे. ऐसे व्यक्ति के कुछ भी कहने और करने से कोई फर्क नहीं पड़ता, इसलिए दिग्विजय सिंह के रेट कार्ड वाले बयान पर प्रतिक्रिया देना उचित और जरूरी भी नहीं है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 10:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details