मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीसी शर्मा के बयान पर बीजेपी का तंज, कहा- इसका मतलब की वो पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता नहीं हैं - भोपाल न्यूज

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट पर बयान दिया था. जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा है कि कांग्रेस की अंतर्कलह साफ दिखाई दे रही है.

bhopal
बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी

By

Published : Sep 12, 2020, 2:17 PM IST

भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के अपनी ही पार्टी के प्रत्याशियों की सूची पर सवाल खड़े किए हैं. जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा जिस तरह से प्रत्याशियों की सूची पर सवाल खड़े कर रहे हैं, उससे कांग्रेस की अंतर्कलह साफ दिखाई दे रही है.

बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने अपनी ही पार्टी की प्रत्याशियों की सूची पर सवाल खड़े किए हैं, जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि पीसी शर्मा के इस बयान से साफ दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस पार्टी में कितनी अंतर्कलह है. बीजेपी प्रवक्ता राहुल कोठारी ने कहा कि दिग्विजय सिंह पीछे के रास्ते से CWC के मेंबर बन गए हैं और कमलनाथ देखते रह गए. इससे साफ होता है कि कांग्रेस पार्टी में किस तरीके का राजनीतिक खेल चल रहा है. उन्होंने कहा कि पीसी शर्मा को खुद देखना चाहिए कि उनका टिकट दिल्ली से फाइनल हुआ था या फिर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से. अगर पीसी शर्मा प्रत्याशियों की सूची पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं, तो निश्चित तौर पर वो पार्टी के अच्छे कार्यकर्ता नहीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details