मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना : जिला अस्पताल में भाजपा जिला अध्यक्ष ने बांटे पीपीई किट और मास्क - अस्पताल कर्मियों को बांटे पीपीई किट

मुरैना में कोरोना के 28 मामले हैं जिनमें दो जिला अस्पताल की नर्सें भी शामिल हैं, बावजूद इसके स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध नहीं करवाई जा रही है. जिसके बाद बीजेपी जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट, मास्क, सेनिटाइजर वितरित किया.

BJP district president distributed PPE kit and mask in district hospital in morena
जिला अस्पताल में भाजपा जिला अध्यक्ष ने बांटे पीपीई किट और मास्क

By

Published : May 15, 2020, 6:27 PM IST

Updated : May 15, 2020, 11:44 PM IST

मुरैना। कोरोना की लड़ाई लड़ रहे कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए अपील की जा रही है, वहीं सरकार भी कई दावे कर रही है कि वह कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. लेकिन जमीनी हकीकत इससे परे है लगातार डॉक्टरों और नर्सों के बीमार होने की संख्या बढ़ती जा रही है, मुरैना जिले में हाल ही में दो नर्सों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन कर किट की मांग की थी.

जिला अस्पताल में भाजपा जिला अध्यक्ष ने बांटे पीपीई किट और मास्क

अधिकारियों की माने तो सुरक्षा के सभी इंतजाम हैं और सामान की कोई कमी नहीं है, फिर भी नर्सिंग स्टाफ को सामान नहीं मिल पा रहा है. जिसेक बाद आज बीजेपी जिलाध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता ने सामाजिक संस्था के साथ पीपीई किट, सेनिटाइज़र और मास्क जिला अस्पताल में वितरित किए, वहीं बड़ा सवाल यह भी खड़ा होता है कि प्रशासन अगर दावे कर रही है कि सामान की कमी नहीं है तो फिर स्वास्थ्य कर्मियों को क्यों उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.

मुरैना जिले में अभी तक 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें दो नर्से भी शामिल हैं. नर्सों के पॉजिटिव आने के बाद जिला अस्पताल में काम कर रही नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं. पीपीई किट की मांग को लेकर पिछले हफ्ते दो नर्सों ने प्रदर्शन कर मांग की थी लेकिन अधिकारियों ने उनकी मांग नहीं सुनी, अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा किट है, अगर है तो स्वास्थ्य कर्मियों को क्यों नहीं बांटी जा रही है.

आज बीजेपी जिलाध्यक्ष और सामाजिक संगठनों ने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट के साथ साथ मास्क,सेनिटाइजर भी उनकी सुरक्षा के लिए बांटा. साथ ही रोटरी क्लब चंबल ने जिला अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के लिए PPE किट वितरित की.

Last Updated : May 15, 2020, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details