मुरैना। भले ही प्रदेश में अभी उपचुनावों की कोई घोषणा नहीं हुई है, फिर भी चुनाव जीतने के लिए आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मामला जिले के जौरा विधानसभा में होने वाले उपचुनावों का है. हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए राजेंद्र शुक्ला और कैलारस जनपद अध्यक्ष सोहन लाल धाकड़ ने अलग-अलग थानों में पूर्व मंत्री के कथित समर्थक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता पर लगाया धमकी का आरोप दो लोगों ने मामला दर्ज कराया सोनी धाकड़ के खिलाफ
जनपद पंचायत कैलारस के अध्यक्ष सोहन लाल धाकड़ का कहना है कि आरोपी सोनी धाकड़ ने फोन पर उन्हें धमकाते हुए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव के पक्ष में प्रचार करने की बात कही. ऐसा नहीं करने पर आरोपी द्वारा परिणाम ठीक नहीं होने की धमकी भी दी गई. पुलिस ने जनपद अध्यक्ष की रिपोर्ट पर पहाड़गढ़ थाने में मामला दर्ज कर लिया है. ठीक उसी तरह हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने भी इन आरोपों को दोहराते हुए कैलारस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस संबंध में जनपद पंचायत कैलारस के अध्यक्ष सोहन लाल धाकड़ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सोनी धाकड़ ने रात लगभग 9 बजे उन्हें फोन पर धमकाते हुए कहा कि अब बीजेपी की नेतागिरी बंद कर दो, क्योंकि जौरा विधानसभा के लिए होने जा रहे उपचुनावों में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव के भतीजे संजय यादव को कांग्रेस उम्मीदवार बनाया जा रहा है. इसलिए सभी को एकजुट होकर उन्हें जिताना है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.