मुरैना| सुमावली के पूर्व विधायक और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गजराज सिंह सिकरवार ने पूर्व मंत्री बाबूलाल गौर के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा है कि बाबूलाल गौर हंसमुख और हाजिर जवाब नेता थे. मध्यप्रदेश की राजनीति में बाबूलाल गौर की मूर्ति होना फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के लिए संभव नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि बाबूलाल गौर लगातार 10 बार विधायक बने और वो भी एक ही सीट से, इतने लंबे समय तक राजनीतिक सफर तय करने वाले किसी भी नेता के लिए ये एक बड़ी चुनौती है कि वो जनता के बीच अपना विश्वास कायम रख सके.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को बीजेपी नेता ने दी श्रद्धांजलि, कहा-हाजिर जवाब नेता थे गौर - बाबूलाल गौर
बीजेपी के वरिष्ठ नेता गजराज सिंह सिकरवार ने पूर्व मंत्री बाबूलाल गौर के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.
गजराज सिंह का कहना है कि बाबूलाल गौर ने नए मध्यप्रदेश में मजदूर वर्ग की राजनीति करते हुए मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया और सरकार में विभिन्न विभागों के मंत्री पद के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभाई. राजनैतिक विचारधारा कोई भी रही हो लेकिन बाबूलाल गौर के व्यक्तिगत संबंध सबके साथ समान रूप से रहते थे.
यही कारण है कि जिस सीट से वो लगातार 44 साल तक विधायक चुने गए उसी सीट पर उनकी पुत्रवधू भी आज विधायक हैं. बाबूलाल गौर की परंपरागत सीट पर उनकी पुत्रवधू ने राजनीतिक जिम्मेदारी तो संभाल ली लेकिन भारतीय जनता पार्टी में बाबूलाल गौर की पूर्ति होना अब संभव नहीं है.