मुरैना । राजगढ़ कलेक्टर द्वारा बीजेपी के पूर्व विधायक पर हाथ उठाने के मामले को लेकर आज बीजेपी ने पूरे प्रदेश के साथ मुरैना में भी रैली निकालकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
राजगढ़ मामले को लेकर बीजेपी ने निकाली रैली, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - कमलनाथ
राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता द्वारा बीजेपी के पूर्व विधायक पर हाथ उठाने के मामले को लेकर आज बीजेपी ने मुरैना में रैली निकाली और राज्यपाल के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.
इस दौरान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे बीजेपी नेता जय सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश के अधिकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे हैं. अधिकारियों का काम कानून व्यवस्थाओं का पालन कराना है, ना कि कानून को अपने हाथ में लेना. जिस तरह राजगढ़ में कलेक्टर ने विधायक पर हाथ उठाया, उससे न केवल संवैधानिक गरिमा का हनन हुआ, बल्कि अधिकारी सत्ताधारी सरकार के हाथ की कठपुतली बनकर रह गए.
बीजेपी नेताओं ने नए नगर निगम कार्यालय से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कमलनाथ को कपटनाथ की संज्ञा दी. कलेक्ट्रेट के घेराव के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की. इसके अलावा विधायक और उनके समर्थकों पर हुए आपराधिक मामले को वापस करने की मांग की.