मुरैना। मध्य प्रदेश बीजेपी के नए फरमान ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशानी में डाल दिया है. बीजेपी के नए फरमान में आया है कि मंडल अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनावों के लिए 35 से 40 साल तक की उम्र होनी चाहिए. इस नए फरमान से कई ऐसे कार्यकर्ताओं के सपने टूटते नजर आ रहे हैं जो चुनाव लड़ना चाह रहे थे. इसलिए कई कार्यकर्ता फर्जी अंकसूचियों के जरिए अपनी उम्र कम साबित कर रहे हैं. इस मामले का खुलासा खुद बीजेपी के पूर्व विधायक और चुनाव प्रभारी गजराज सिंह कर रहे हैं. वहीं कांग्रेसी इस मामले में चुटकी लेते हुए फर्जीवाड़े को बीजेपी का कल्चर बताकर कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.
बीजेपी नेता ने की फर्जी मार्कशीट की पुष्टी
मुरैना में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष के चुनाव में भी फर्जी मार्कशीट का मामला सामने आया है. उम्र की बाध्यता के नए फरमान के बाद बीजेपी कार्यकर्ता अपनी मार्कशीट में उम्र कम करा कर लगा रहे हैं. इसी के चलते अब गजराज सिंह ने बोर्ड की मार्कशीट को ही मान्य करने की बात कही है, जिससे इस फर्जीवाड़े पर रोक लग सके.
कांग्रेस ने ली चुटकी