मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जौरा से जीते सूबेदार सिंह सिकरवार, सीएम शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर को दिया श्रेय - Jaura assembly seat

जौरा से जीत दर्ज करने के बाद सूबेदार सिंह सिकरवार ने कहा कि यह जीत शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र सिंह तोमर की जोड़ी के किए गए विकास कार्यों की है.

Subedar Singh Sikarwar won election from Jaura
जौरा से जीते सूबेदार सिंह सिकरवार

By

Published : Nov 11, 2020, 5:01 PM IST

मुरैना।भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सूबेदार सिंह सिकरवार ने जौरा विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत दर्ज की है. जीत के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जोड़ी ने जौरा विधानसभा में जो विकास के काम किए हैं उसी का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी जौरा में दूसरी बार जीत कर आई है. सूबेदार सिंह सिकरवार ने कहा कि 2018 में भी भाजपा को ही जनता जिताना चाहती थी, लेकिन कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने बड़े-बड़े प्रलोभन देकर जनता को गुमराह कर दिया था.

जौरा से जीते सूबेदार सिंह सिकरवार

सूबेदार सिंह सिकरवार ने कहा कि अब क्षेत्र के विकास को और गति मिलेगी. 2013 के चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जौरा विधानसभा में विकास के लिए पूरे कैबिनेट देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, इस बात पर सूबेदार सिंह सिकरवार ने सफाई देते हुए कहा कि जौरा क्षेत्र में विकास के काम को कोई मंत्री नहीं रोकता. मंत्री विकास के लिए तैयार रहते हैं, इसलिए मंत्री का यहां आने का ज्यादा महत्व नहीं रह जाता. हालांकि उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान कई बार जौरा आए हैं. बड़े कार्यो का भूमिपूजन और शिलान्यास लोकार्पण भी किया है. मंत्रिमंडल का आना और नहीं आना ज्यादा मायने नहीं रखता.

जौर से किसे कितने वोट मिले

बीजेपी के सूबेदार सिंह सिकरवार ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पंकज उपाध्याय को 16497 मतों से पराजित कर जीत दर्ज की. सूबेदार सिंह सिकरवार इससे पहले 2013 से 18 तक जौरा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी को जीत दिला चुके हैं. जौरा विधानसभा में कुल 1 लाख 73 हजार 540 वोट पड़े, जिसमें से भारतीय जनता पार्टी को 67599 वोट मिले तो कांग्रेस पार्टी के पंकज उपाध्याय को 54101 वोट मिले. वही बहुजन समाज पार्टी के सोनाराम कुशवाहा को 48285 वोट मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details