मुरैना।प्रदेश के लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि, कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से बाहर कभी भी कोई विकास कार्य या फिर किसी समस्या की बात नहीं की है. और मुख्यमंत्री रहते हुए कमलनाथ ने कभी ग्वालियर चंबल क्षेत्र का दौरा नहीं किए है.
कांग्रेस कोई पार्टी नहीं, गांधी परिवार की गुलाम है: मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा
मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत चरम पर है. मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि, कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से बाहर कभी भी कोई विकास कार्य या फिर किसी समस्या की बात नहीं की है.
स्टार प्रचारक के सवाल पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रियंका गांधी और सचिन पायलट को मध्य प्रदेश के उपचुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर उतारने की तैयारी कर रही है. लेकिन कांग्रेस इससे पहले भी प्रियंका गांधी को चुनाव प्रचार में उतारकर देख लिया है. बीजेपी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.इतना ही नहीं मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का कहना है कि कांग्रेस कोई पार्टी नहीं है, बल्कि कांग्रेस गांधी परिवार का गुलाम है.
खैर राजनीति में वंशवाद या परिवारवाद की जड़ें कहीं न कहीं बहुत गहरी हैं. जो कांग्रेस के आला नेतृत्व पर और गांधी परिवार को आए दिन परिवारवाद के बयानों का शिकार होना पड़ता है, लेकिन उपचुनाव के चलते मध्यप्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. उपचुनाव की तारीखों का औपचारिक ऐलान होना बाकी है. लेकिन दोनों प्रमुख पार्टियां इन दिनों चुनावी मैदान पर उतर गई है, और एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रही है.