मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही, गाड़ियों की लाइट जलाकर हुई हेलीकॉप्टर की लैंडिंग - सीएम शिवराज हेलीकॉप्टर लैंडिंग मुरैना

मुरैना के सुज्जनपुर गांव में सीएम शिवराज की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई. जब सीएम का हेलीकॉप्टर लैंड हो रहा था, उस समय हेलीपैड पर अंधेरा छाया हुआ था. उसके बाद जिला प्रशासन ने मौके पर खड़ी सभी गाड़ियों की लाइट जलाई और उसके बाद हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई.

Big carelessness in protection of CM Shivraj in morena
सीएम की सुरक्षा में चूक

By

Published : Sep 24, 2020, 9:42 PM IST

मुरैना। मुरैना दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यह लापरवाही सीएम शिवराज के हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान हुई. सीएम शिवराज का हेलीकॉप्टर लैंड हो रहा था, उस समय हेलीपैड पर अंधेरा छाया हुआ था. उसके बाद हेलीपैड पर खड़ी जिला प्रशासन की गाड़ियों की लाइट जलाई गई और सीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई.

सीएम की सुरक्षा में चूक

हेलीकॉप्टर में सीएम शिवराज, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे. कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन की तरफ से एक बड़ी लापरवाही सीएम शिवराज की लैंडिंग के दौरान हुई है. प्रशासन को पहले से ही पता था कि सीएम शिवराज का हेलीकॉप्टर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पैतृक गांव सुज्जनपुर में लैंडिंग करेगा.

इसके लिए जिला प्रशासन को पहले से हेलीपैड पर लाइट की व्यवस्था कर ली थी, लेकिन वहां पूरी तरह से अंधेरा पसरा हुआ था. इसी के चलते जब सीएम शिवराज का हेलीकॉप्टर रात के अंधेरे में आया तो उसे लैंडिंग करने में परेशानी आ रही थी. उसके बाद जिला प्रशासन ने मौके पर खड़ी सभी गाड़ियों की लाइट जलाई और उसके बाद हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details