मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, डंप की गई रेत मिट्टी में फैलाकर की नष्ट - big action against sand mafia in Morena

पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने रेत माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आसन नदी से जप्त की गयी हजारों ट्राली रेत को मिट्टी में फैलाकर नष्ट करा दिया.

रेत

By

Published : Jul 20, 2019, 12:00 AM IST

मुरैना। पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों ने रेत माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए आसन नदी से जब्त की गयी हजारों ट्राली रेत को मिट्टी में फैलाकर नष्ट करा दिया. इस दौरान अमले के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने के कारण अमले को किसी प्रकार के प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा.

रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

दरअसल आला प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना मिली थी कि आसन नदी के पास जिरेहना गांव में रेत माफिया द्वारा भारी तादाद में नदी का रेत निकाल कर डंप कर लिया गया है. जिसे बरसात के दौरान बाजार में मनमानी कीमत पर बेचा जाएगा. सूचना के आधार पर आला प्रशासनिक अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ मंत्रणा कर अवैध उत्खनन कर डंप किए गए रेत को नष्ट कराने की योजना बनाई.

योजना के तहत वन विभाग के रेंजर महेश कुलश्रेष्ठ, जौरा के रेंजर रायकवार, घड़ियाल केंद्र देवरी के रेंजर, वन विभाग में तैनात बीएसएफ के जवानों सहित बागचीनी थाना पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा. जहां उन्हें लगभग आधा दर्जन स्थानों पर डंप किया गया रेत मिला. अधिकारियों ने इस डंप किए गए रेत को जेसीबी की सहायता से मिट्टी में मिला कर नष्ट करा दिया. प्रशासन की इस कार्रवाई से फिलहाल रेत माफिया के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details