मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डंपर में बैठ 120 पुलिसकर्मी पहुंचे चंबल किनारे, 12 ट्रैक्टर-ट्राली सहित 6 आरोपियों को दबोचा - 6 accused arrested

120 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमों ने रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुरैना के दिमनी थाना क्षेत्र से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से एक दर्जन ट्रैक्टर-ट्राली जब्त की गई हैं.

रेत माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Nov 12, 2019, 1:04 PM IST

Updated : Nov 12, 2019, 1:58 PM IST

मुरैना। रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दिमनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने 6 आरोपियों के पास से रेत से भरे 12 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं. इन वाहनों से चंबल नदी से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था. पुलिस ने सभी वाहनों को दिमनी थाना के बरैथा गांव के पास से पकड़ा है.

कार्रवाई के लिए डंफर में बैठकर पहुंची पुलिस
रेत माफियाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जब पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो आरोपियों ने फायरिंग भी की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग करते हुए 6 आरोपियों को धर दबोचा. जब्त किए गए सभी वाहनों को पुलिस ने थाना परिसर में खड़ा करवाया है. कार्रवाई के दौरान कुछ आरोपी भागने में भी सफल रहे. बताया गया है कि सैकड़ों ट्रैक्टर ट्राली से चंबल नदी से रेत का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा है.

पुलिस की गिरफ्त में पकड़े गए आरोपी

ये पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई है. कार्रवाई के दौरान एएसपी आशुतोष बागरी के नेतृत्व में बनी टीम सहित सहित क्राइम ब्रांच, कोतवाली थाना, स्टेशन रोड थाना, सिविल लाइन थाना, दिमनी थाना पुलिस व सैकड़ों पुलिस जवान मौजूद रहे. दबिश के दौरान पुलिस ने अपना वाहन उपयोग में नहीं लिया क्योंकि पुलिस के वाहन देखकर माफिया भाग जाते हैं.

पकड़े गए वाहन ले जाती पुलिस

कई दिनों से मिल रही शिकायत के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. 120 पुलिसकर्मियों को 4 डंफर में बैठाया गया और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिय गया. कार्रवाई के दौरान पकड़े गए टैक्टर-ट्राली को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस लाइन लाया गया. इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details