मुरैना। भारत पेट्रोलियम की ओर से शहर के नगर निगम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें नगर निगम के 550 सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता दूत के रूप में सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया. जहां सभी को आवश्यकतानुसार दवाईयां भी वितरित की गईं.
'स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान' के तहत कार्यक्रम, सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित - स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 550 सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता दूत के रूप में सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में महापौर अशोक अर्गल निगमायुक्त मूलचंद वर्मा सहित सफाई कर्मचारी यूनियन के संभागीय अध्यक्ष भगवानदास बालवीर मौजूद रहे. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर अशोक अर्गल ने कहा कि जिस तरह सफाई कर्मचारी समाज को स्वच्छ और सुंदर वातावरण देने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाते है, उसी तरह समाज को भी इसमें सहयोग करना चाहिए तभी शहर और हमारे आसपास का वातावरण स्वच्छ रह सकेगा.
इस मौके पर भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि देश में समाचार पत्रों की सुर्खियां बनने के लिए तमाम नेता अधिकारी और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि सफाई अभियान चलाते हैं और फोटो खिंचवाते हैं. लेकिन वास्तव में समाज को गंदगी मुक्त बनाने का काम सफाई कर्मचारी यानी की सफाई दूत कर रहे हैं. इसलिए हमने यह निर्णय लिया कि इनका सम्मान कर मनोबल बढ़ाया जाए. ताकि समाज की मुख्यधारा के साथ बने रहें.