मुरैना। जिले में भी गुरुवार-शुक्रवार की रात को 5 मिलीमीटर तक बारिश हुई. बारिश से एक तरफ मौसम में ठंडक घुल गई है, तो वहीं किसानों के चेहरों पर भी खुशी नजर आई. बारिश से सरसों, गेहूं, चना और अरहर की फसलों को फायदा मिलेगा. खेतों में बुआई के समय पानी नहीं देना पड़ेगा.
बारिश से खिले किसानों के चेहरे, अच्छी फसल की बंधी उम्मीद - फसलों को फायदा
मुरैना में बारिश होने से सरसों, गेहूं, चना और अरहर की फसलों को फायदा होगा, किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद जगी है.
बारिश से खिले किसानों के चेहरे
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मंगलवार के पूर्वानुमान में आया था कि, बारिश होने के आसार हैं. चंबल किनारे सराय छौला, हेतमपुर और सिकरौदा गांव के आसपास तेज बारिश हुई. वहीं शहरी क्षेत्र में कम बारिश हुई है. बारिश से बोअनी कर रहे किसानों को फायदा मिलेगा.
Last Updated : Nov 29, 2019, 4:01 PM IST