मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंक कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर, लोग हो रहे परेशान - State Bank Of India Branch

मुरैना में बैंक कर्मचारी 31 जनवरी 2020 से दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं, 8 मांगों को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है.

Two-day strike of bank employees
बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल

By

Published : Jan 31, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 8:50 PM IST

मुरैना।जिले के स्टेशन रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के सामने बैंक अधिकारी व कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर हैं. यह प्रदर्शन 8 मांगों को लेकर है. हालांकि बैंकों के बंद होने के चलते उपभोक्ताओं को अपने फंड ट्रांसफर करने, पैसे निकालने व जमा करने में परेशानी हो रही है.

बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल


बैंक कर्मचारियों की 8 मांगों में वेतन समझौता है, जो पिछले 27 महीने से लंबित है, जिसका जल्द से जल्द निराकरण होना चाहिए. वहीं 5 दिवसीय बैंकिंग करना, पेंशन दोबारा शुरू करना, परिवार पेंशन में बढ़ोतरी करना, अधिकारियों के काम के घंटे निर्धारित करना, समान कार्य के लिए समान वेतन देना, सेवानिवृत्त पर प्राप्त राशि पर आयकर की छूट देना सहित मांग शामिल है.


शहर सहित कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद लगभग 40 राष्ट्रीय कृत बैंक बंद है, जिसमें 500 से अधिक बैंक अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर हैं. हड़ताल की वजह से पहले ही दिन 2 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तो 1 अप्रैल से बैंक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी जवाबदारी केंद्र सरकार की होगी.

Last Updated : Jan 31, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details