मुरैना। प्रदेश में रेत माफिया आज भी बेखौफ रेत और गिट्टी का कारोबार कर रहे हैं. शिकारपुर फाटक पर एक गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर के फंस जाने से 2 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा. जिसके चलते 7 से ज्यादा ट्रेनें लेट हुईं.
गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर रेल्वे क्रॉसिंग पर फंसा,दो घंटे तक रेल यातायात रहा बाधित - Morena
रैना जिले के शिकारपुर फाटक पर एक गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर के फंस जाने से 2 घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा. आरपीएफ पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है.
रेल्वे क्रॉसिंग पर फंसा डंपर
दरअसल, शिकारपुर फाटक से ओवर लोडिंग गिट्टी से भरा हुआ डंपर निकल रहा था लेकिन डंपर का एक्सल टूट जाने से बीच में फंस गया.जिसकी सूचना रेलवे अधिकारीयों को लगी तो वो ट्रक निकालने मौके पर पहुंचे. क्रेन और जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद ट्रक को हटवाया गया.फिलहाल आरपीएफ पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है. ड्राइवर को रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा.