लोडिंग वाहन ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल - morena accident news
मुरैना में एक लोडिंग ऑटो ने सवारी ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मुरैना।जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में सिहोनिया मोड़ के पास एक लोडिंग वाहन ने सवारी से भरे ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी जिससे ऑटो पलट गया. जिससे ऑटो सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि 3 महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गंभीर हालत के चलते सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है ये सभी लोग ऑटो से ग्वालियर जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया. वहीं हादसे के बाद लोडिंग वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल अंबाह के बड़फरा गांव निवासी अतिबल राठौर के परिवार की लड़की की शनिवार शाम को ग्वालियर में मौत हो गई थी. सूचना मिलने पर परिवार के लोग ऑटो से ग्वालियर के लिए जा रहे थे, लेकिन जब ऑटो अंबाह रोड स्थित बड़ा गांव के पास सीपीएस कॉलेज के सामने पहुंचा, तो सामने से आ रहे लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें ऑटो पलट गई और ऑटो में बैठी 50 वर्षीय सत्तो राठौर की मौत हो गई. साथ ही ऑटो में बैठी अमरावती, ओमवती, वीरेंद्र, महावीर और सरोज राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए.