मुरैना।बागचीनी थाना क्षेत्र के चेना गांव में खेल मैदान के लिए आवंटित की गई सरकारी जमीन पर बने कांग्रेस नेता के मकान हटाने गई प्रशासन की टीम पर पथराव हुआ. जिसके बाद भीम आर्मी के जिलाअध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे सहित 21 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
कांग्रेस नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश टेगौर का मकान चैना गांव के सर्वे नंबर 722 शासकीय भूमि खेल मैदान पर बना हुआ है. जिसे मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम को फिर मुंह की खानी पड़ी. जब मकान तोड़ा जा रहा था, तभी भीम आर्मी के मनोज सेमिल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य के बेटे राहुल टैगोर और उनके साथियों ने पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव कर दिया. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस को वहां से भागना पड़ा. इस हमले में दो सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं पथराव में दो आरक्षक भी घायल हुए हैं.