मुरैना।शनिवार देर रात बैरियर की ओर से स्कूटी पर घर लौट रहे पूर्व पार्षद गौरव यादव एवं उसके भाई पर कार सवार लोगों ने हमला कर दिया. मारपीट करते हुए कट्टे से गोली चला कर जान से मारने की कोशिश भी की गई, लेकिन कट्टे से चली गोली स्कूटी में जाकर लगी और वह बाल-बाल बच गए. इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला. कोतवाली पुलिस ने पार्षद की रिपोर्ट पर नामजद आरोपी पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला दर्ज किया है. घटना मेला ग्राउंड (Mela ground Morena) के नजदीक की बताई जा रही है.
पूर्व पार्षद पर जानलेवा हमला Crime Dhani बनी राजधानी: पैसों की लेन-देन में चाकू से जानलेवा हमला
अजयवीर उर्फ कालू यादव ने गौरव यादव के ऊपर कट्टे से फायर कर जानलेवा हमला किया है. कोतवाली थाने में अजयवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. अजयवीर का नाम पुलिस की गुंडा लिस्ट में भी दर्ज है. इस पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं. सिविल लाइन और सिटी कोतवाली थाने के टीम दबिश देकर अजयवीर उर्फ कालू यादव को जल्द गिरफ्तार करेगी. - अतुल सिंह, सीएसपी, मुरैना
बीजेपी कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला, पुलिस ने किया मामला दर्ज
मुरैना के महावीर पुरा निवासी कांग्रेस से पूर्व पार्षद गौरव यादव शनिवार की रात अपने भाई अभिषेक यादव के साथ स्कूटी से घर की ओर जा रहे थे. जैसे ही वह मेला ग्राउंड के नजदीक पहुंचे पीछे से आ रही कार आकर रुक गई. कार से एक युवक उतरा. युवक ने पार्षद को रोककर गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान हाथापाई करते हुए कट्टे से गोली चला दी. गोली स्कूटी में जाकर लगी. घटना की जानकारी लगते ही यहां पर कुछ लोग इकट्ठा हो गए. आरोपी धमकी देकर मौके से भाग निकला. पार्षद ने घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 308, 294, 323, 506 बी के तहत प्रकरण दर्ज किया है.