मुरैना। पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एटीएम से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी दिनदहाड़े एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहा था. पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर ही आरोपी गिरफ्त में आया. पुलिस को शक है कि बदमाश एटीएम कटर गैंग का सदस्य हो सकता है, उससे पूछताछ जारी है. स्टेशन रोड थाने के आरक्षक सतीश कुमार को एक युवक ने फोन किया. उसने बताया कि एमएस रोड स्थित SBI बैंक के एटीएम में एक संदिग्ध युवक घुसा हुआ है, जो एटीएम को खोलने का प्रयास कर रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उस स्थान पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया.
हरियाणा का बदमाश पकड़ा गया
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें संदिग्ध एटीएम से बार-बार पर्ची निकालते और फिर एक चाबी से एटीएम के ऊपरी हिस्से को खोलते दिख रहा है. वह ATM से बाहर झांककर आने वालों पर नजर भी रख रहा था. बदमाश के बारे में पुलिस ने बताया कि वह मूल रुप से हरियाणा का रहने वाला है और ऐसे ही घूम-घूम कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है. फिलहाल पूछताछ के बाद और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. इसके तार किस किस से जुड़े हैं इसकी भी जांच की जाएगी. चोर काफी युवा है और लेटेस्ट तकनीक का नॉलेज भी है.
कटर गैंग का हो सकता है सदस्य
स्टेशन रोड पुलिस ने बदमाश को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी की पहचान नियामत खान के रूप में हुई है, वह हरियाणा के नूह जिले के बापला गांव का रहने वाला है. उसने एटीएम से चोरी के प्रयास की बात को कुबूल किया है. पुलिस ने कई जगहों के एटीएम के फुटेज खंगाले तो यह कई एटीएम में चोरी का प्रयास करते दिख रहा है. पुलिस को संदेह है कि यह बदमाश गैस कटर को एटीएम से काटने वाली गैंग का साथी हो सकता है.