मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना: ड्यूटी से गायब मिलने पर 7 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया सस्पेंड

मुरैना जिले के पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशों का पुलिसकर्मियों द्वारा पालन नहीं करने पर सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस अधीक्षक ने चेकिंग प्वाइंट पर चेकिंग करने के निर्देश दिये थे.

7 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया सस्पेंड

By

Published : Jul 26, 2019, 6:47 PM IST

मुरैना। जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक की तरफ से सभी पुलिसकर्मियों को चेकिंग करने के आदेश दिए हैं. लेकिन एसपी के आदेश को पुलिसकर्मी ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं.आदेशों का पालन नहीं करने पर पुलिस अधीक्षक ने 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. जिन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई हैं उनमे एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक और 5 आरक्षक शामिल हैं.

7 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया सस्पेंड

दरअसल, बढ़ते अपराधों के चलते पुलिस अधीक्षक असित यादव ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए थे. लेकिन जब रात के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी चेकिंग प्वाइंट्स को चेक करने के लिए भ्रमण पर निकले. तो नूराबाद थाना इलाके के सीतापुर चौराहे पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने ड्यूटी से गायब पाया, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया.

बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने एएसआई धीरज प्रधान, आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक धर्मेंद्र, भूपेंद्र, रुस्तम,विजय और प्रदीप को सस्पेंड कर दिया. साथ ही उन्हें लाइन वापस करने के निर्देश दिए है. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चेकिंग के दौरान गायब पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details