मुरैना।इस बार का यूनियन होम मिनिस्टर मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन अवॉर्ड जिले के एडिशनल SP हंसराज सिंह को दिया गया है. यह अवार्ड उन्हें ड्यूटी के दौरान बेहतर काम के लिए दिया गया है. बता दें कि 2019 में उज्जैन के एक मामले में आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर और उन्हें सजा दिलाई थी. डॉ. हंसराज सिंह उज्जैन में SDOP के पद पर थे.
"यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन" अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे ASP हंसराज सिंह - ASP हंसराज सिंह
"यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इंवेस्टिगेशन" अवॉर्ड से इस बार देश के 121 अधिकारी-कर्मचारी नवाजे जाएंगे. जिले के एडिशनल SP को भी उज्जैन में एक मामले को सुलझाने के लिए इस अवॉर्ड से चुना गया है.
बेहतर काम के लिए अवॉर्ड
दरअसल एक अंधे कत्ल और रेप की घटनाक्रम में हंसराज सिंह ने ना केवल आरोपियों की पहचान की, बल्कि उसे जल्द गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया. हंसराज सिंह ने आरोपियों को 6 महीने के भीतर ही आजीवन कारावास की सजा करा दी थी. लिहाजा बता दे कि देश में 121 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को यह सम्मान दिया जाएगा. इस साल सबसे ज्यादा 15 अवॉर्ड सीबीआई अधिकारियों को दिया जाएगा. प्रदेश से 10 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी इसके लिए चुने गए हैं.