मुरैना।कई वर्षों से चले आ रहे अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. इसका सभी धर्म के लोगों ने स्वागत किया है. वहीं जौरा में राम कथा कर रहे आचार्य अरविंद्र महाराज जी ने भी इस फैसले को ऐतिहासिक फैसला बताया है.
अयोध्या फैसले पर अरविंद जी महाराज का बयान, कहा-भावनाओं की जगह तथ्यों पर फैसला - Historical verdict
अयोध्या विवाद पर सर्वोच्च न्यायालय फैसले पर जौरा में राम कथा कह रहे आचार्य अरविंद्र महाराज जी ने खुशी जताई है और इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है.
अयोध्या फैसले पर अरविंद जी महाराज का बयान
उन्होंने कहा कि न्यायालय ने भावनाओं के बजाय तथ्यों के आधार पर फैसला दिया है, जो बहुत ही महत्वपूर्ण है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला देश नहीं, बल्कि विश्व समुदाय के लोगों की भावनाओं के अनुरूप एक ऐतिहासिक फैसला है.