मुरैना।जिले में बदमाशों के हौसले दिनोदिन बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला नूराबाद थाना क्षेत्र के जरेरुआ गांव का है, जहां लगभग बीस हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में डकैती डाली और विरोध करने पर युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस जहां इस मामले को पुरानी रंजिश का नतीजा बता रही है, तो वहीं परिजनों ने पुलिस के दावे को खारिज कर दिया है, उन्होंने कहा कि मृतक की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी.
हथियारबंद बदमाशों ने की युवक की हत्या, पुलिस बता रही पुरानी रंजिश - Armed miscreants killed a young
मुरैना के जरेरुआ गांव में एक युवक की हत्या और लूट का सनसनी खेज मामला सामने आया है. पुलिस जहां इसे पुरानी रंजिश का नतीजा बता रही है, तो वहीं परिजनों ने किसी भी प्रकार की दुश्मनी से इनकार किया है.
![हथियारबंद बदमाशों ने की युवक की हत्या, पुलिस बता रही पुरानी रंजिश Armed miscreants killed a young man](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5859651-thumbnail-3x2-img.jpg)
परिजनों ने बताया कि. सेवाराम ने 2 करोड़ रुपये में जमीन बेची थी. 25 तारीख को उसके बड़े बेटे की शादी थी. जिसके चलते उसके घर में नगदी और जेवर रखे थे. जिसे बदमाशों ने लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देकर लौटते समय सेवाराम के छोटे बेटे रुस्तम ने उन्हें देख लिया और रोकने का प्रयास किया. जिस पर बदमाशों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
इस घटना पर पुलिस पुरानी रंजिश बता रही है, वहीं परिजनों ने किसी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है और इसे डकैती करार दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.