मुरैना।पहाड़गढ़ विकासखंड की टिकटौली पंचायत गांव बलालपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम पर ग्रामीण महिलाओं ने लाठियों से हमला कर, उन्हें गांव से भगा दिया. ग्रामीण महिलाओं ने एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हड़काते हुए और उन्हें मारते हुए दिखाई दे रही हैं. एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और थाना प्रभारी को दे दी. घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में दोनों हमलावर महिला उनपर चिल्ला रही थीं, कि अगर गांव में कोरोना सर्वे हुआ, तो सबको अस्पताल ले जाएंगे और कोरोना का इंजेक्शन लगेगा. जिससे सब बीमार हो जाएंगे. घटना के वक्त एएनएम ने मौके से ही निरार थाना प्रभारी को फोन किया, लेकिन उनका कॉल रिसीव नहीं हुआ. बीएमओ पहाड़गढ़ ने भी एसडीएम जौरा और कलेक्टर को घटना से अवगत करा दिया है. वीडियो में एएनएम ने भावुक होकर घटना की पूरी जानकारी बीएमओ को दी, लेकिन हमला करने वालीं आरोपी आशाओं और ग्रामीणों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. अधिकारियों के अनुसार ग्रामीणों को वैक्सीनेशन के बारे में कुछ भ्रांतियां है, जिसके लिए टीम भेजकर ग्रामीणों की इस गलत भ्रांतियों को दूर किया जाएगा.