मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अम्बाह रोड स्थित मुड़ियाखेरा गांव से एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पिछले 7 दिनों से लापता है. मामले में स्टेशन रोड थाने में गुमशुदगी भी दर्ज है, लापता युवक का सुराग पुलिस तो नहीं लगा पाई, लेकिन उसके परिजन को कोई सुराग मिला है, जिसके आधार पर परिजन ने दो लोगों पर शक जाहिर किया है, लेकिन पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया, जिससे परिजन नाराज हो गए और थाने पहुंचकर हंगामा किया और थाने के सामने धरने पर बैठ गए. आधे घंटे हंगामे के बाद सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह पहुंचे और आश्वासन के बाद लापता युवक के परिजन शांत हुए हैं.
मुरैना: गुमशुदा युवक की तलाश में पुलिस नहीं गंभीर, परिजन ने किया हंगामा - morena collector
लापता युवक के मामले में पुलिस द्वारा संदेही को पूछताछ के बाद छोड़ने पर युवक के परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया.
आपको बता दें कि स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेरा निवासी भूपेंद्र राजौरिया का बड़ा लड़का शैलेंद्र उर्फ शैलू राजौरिया जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है. 28 जुलाई से लापता है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है. इस मामले में परिजनों को कुछ सुराग मिला और फुद्दीपुरा गांव के परसराम कुशवाह पर शंका जाहिर करते हुए पुलिस को जानकारी दी. जिस पर से स्टेशन रोड थाना पुलिस ने परसराम को पकड़कर थाने ले आई. पुलिस ने उससे लापता युवक शैलेन्द्र के बारे में कड़ी पूछताछ की लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और पुलिस ने उसे छोड़ दिया. परसराम कुशवाह की छोड़ने की खबर मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव किया और थाने के सामने बैठकर हंगामा किया.