मुरैना।दो घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा पार्षदों ने नगर निगम के गाडी अड्डा से कोई भी वाहन अंदर से बाहर जाने दिया और ना ही बाहर से कोई भी वाहन अंदर आने दिया. इसकी वजह से गाडी अड्डा के बाहर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
जेसीबी नहीं मिलने से नाराज BJP पार्षद धरने पर कमिश्नर व महापौर के खिलाफ नारेबाजी :बीजेपी पार्षद बदन सिंह यादव बुधवार को अपने साथ करीब 10-15 पार्षद लेकर नगर निगम के गाड़ी अड्डे पर पहुँच गए. यहां पर उन्होंने गाड़ी अड्डा प्रभारी से जेसीबी के लिए बातचीत की तो उन्होंने कहा कि चालक किसी काम से जेसीबी अन्य वार्ड में ले गया है. इसी बात से नाराज होकर पार्षद बदन सिंह के साथ आये अन्य पार्षद धरने पर बैठ गए. पार्षद नगर निगम कमिश्नर और महापौर के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
जेसीबी नहीं मिलने से नाराज BJP पार्षद धरने पर जेसीबी नहीं मिलने से नाराज BJP पार्षद धरने पर Morena Water Logging: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के संसदीय क्षेत्र में मंत्री के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे, जानें क्या है मामला
नहीं सुनते हैं अधिकारी :पार्षदों का आरोप है कि वे पिछले 5 दिन से जेसीबी की मांग कर रहे है, लेकिन अधिकारी आज कल करते हुए उनको टरका देते हैं. बारिश का मौसम है और गलियों में जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं. ऐसे में जेसीबी से सफाई नहीं कराई गई तो बीमारी फैलने का भी अंदेशा है. वे सफाई के लिए जेसीबी मांग रहे हैं और अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे हैं. Angry BJP councilors dharna, councilor not getting JCB, Allegations mayor commissioner, BJP councilors Morena MP