मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीपीएल सूची का सर्वे नहीं करने की मांग लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन - Anganwadi workers submitted memorandum to SDM

मुरैना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा.

Anganwadi workers submitted memorandum to SDM
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

By

Published : Nov 28, 2019, 8:21 PM IST

मुरैना। जौरा और पहाड़गंज विकासखंड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. ये ज्ञापन आईसीडीएस के अलावा दूसरे काम नहीं कराए जाने की मांग को लेकर सौंपा गया.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन ने सौंपा ज्ञापन


जानकारी के मुताबिक हाल ही में प्रशासन ने बीपीएल सूची का सर्वे और सूची से अपात्रों का नाम काटने का काम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कराने का निर्देश दिया है. जिसके बाद आंगनबाडी़ कार्यकर्ताओं ने प्रदेशभर में इस बात का से विरोध किया है. इसी कड़ी में आज 100 से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं नें जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की और एसडीएम कार्यालय पहुंची. जिसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार रवीश कुमार भदौरिया को ज्ञापन सौंपा.

कई दबंग भी हैं इस सूची में शामिल


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन की जिलाध्यक्ष गीता टुंडेलकर का कहना है कि बीपीएल सूची में कई प्रभावशाली और दबंग लोगों के नाम भी शामिल है. इस कारण आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस काम को ठीक से नहीं कर सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details