मुरैना। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने कैलारस में प्रसूति सहायता का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत ले रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा प्रसूति सहायता की राशि दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत आई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने कैलारस पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन रजक को उसके घर से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा.
रिश्वत लेते आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गिरफ्तार, ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने कैलारस में प्रसूति सहायता का लाभ दिलाने के लिए रिश्वत ले रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई के संबंध में लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक आराधना डेविड ने बताया कि आवेदक छतर सिंह की पत्नी को एक जुलाई को शासकीय अस्पताल में प्रसव हुआ था. छतर सिंह प्रसूति सहायता की राशि का आवेदन लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन रजक के पास पहुंचा, तो सुमन रजक ने प्रसव की तस्दीक करने के नाम पर उससे चार हजार रूपये की रिश्वत की मांग की. इस बात की शिकायत छतर सिंह द्वारा लोकायुक्त ग्वालियर को की गई. जिसके बाद आवेदक को वॉइस रिकॉर्डर देकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुमन रजक की आवाज रिकॉर्ड करने की बात कही गयी.
वॉइस रिकॉर्डर से शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त पुलिस ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई. योजना के तहत आवेदक छतर सिंह को केमिकल लगे नोट देकर रिश्वत देने के लिए भेजा गया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा रिश्वत लेने का संकेत मिलते ही लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक आराधना डेविड सहित अन्य सहयोगी स्टाफ ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को अपनी गिरफ्त में लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया.