मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार बदमाशों ने एंबुलेंस चालक को गोलियों से भून डाला, पैसों के लेनदेन को लेकर चल रहा था विवाद - मुरैना क्राइम न्यूज

मुरैना में बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक युवक को गोलियों से भून डाला. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग निकले. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कस्बे के चारों तरफ नाकेबंदी करा दी लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका.

Ambulance driver shot dead in morena
एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 18, 2022, 12:26 PM IST

Updated : May 18, 2022, 2:36 PM IST

मुरैना। अंबाह कस्बे में अंग्रेजी शराब ठेका के सामने मंगलवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक को दो गोली मारी गई. इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले. सूचना मिलते ही अम्बाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अम्बाह अस्पताल भेज दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कस्बे के चारों तरफ नाकेबंदी करा दी, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

मौके पर तोड़ा दम: नावली गांव निवासी गोरे सिंह तोमर प्राइवेट एंबुलेंस चलाता था. मंगलवार की रात वो अंबाह कस्बे के अंग्रेजी शराब ठेका के सामने से होकर गुजर रहा था. उसी बीच बाइक से आए बदमाशों ने उसे पीछे से दो गोली मारी, एक गोली पीठ को चीरते हुए पेट से ऊपर निकल गई. वहीं दूसरी गोली पीठ से छाती से होकर निकली. गोलियां लगने से गोरे सिंह तोमर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात के बाद बाइक पर बैठकर दोनों बदमाश मौके से भाग निकले.

ग्वालियर में प्रेमी का खौफनाक बदला! प्रेमिका करने जा रही थी किसी और से शादी, प्रेमी ने मार दी गोली

पैसों को लेकर चल रहा था विवाद:बताया जाता है कि गोरे सिंह और आरोपियों में पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. गोली मारने से पहले बाइक सवार बदमाशों ने गोरे सिंह को रोका था और पैसे की लेनदेन की बात कही थी. दोनों ही बदमाशों के हाथ में बीयर की बोतल भी बताई जा रही है. जिससे दोनों ही नशे में धुत भी थे. उन लोगों में कहासुनी हुई और बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया. अम्बाह कस्बे में फॉरेंसिक अधिकारी डॉ. अर्पिता सक्सेना अपनी टीम के साथ पहुंची. उन्होंने कहा कि घटना स्थल की जांच पड़ताल की जा रही है. हालांकि टीम को कोई सुराग नहीं मिला है. घटना में व्यक्ति की मौत हो गई है.

(Ambulance driver shot dead in morena) (Crimes graph increased in morena)

Last Updated : May 18, 2022, 2:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details