मुरैना। अंबाह कस्बे में अंग्रेजी शराब ठेका के सामने मंगलवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक को दो गोली मारी गई. इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले. सूचना मिलते ही अम्बाह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अम्बाह अस्पताल भेज दिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कस्बे के चारों तरफ नाकेबंदी करा दी, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका. पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.
मौके पर तोड़ा दम: नावली गांव निवासी गोरे सिंह तोमर प्राइवेट एंबुलेंस चलाता था. मंगलवार की रात वो अंबाह कस्बे के अंग्रेजी शराब ठेका के सामने से होकर गुजर रहा था. उसी बीच बाइक से आए बदमाशों ने उसे पीछे से दो गोली मारी, एक गोली पीठ को चीरते हुए पेट से ऊपर निकल गई. वहीं दूसरी गोली पीठ से छाती से होकर निकली. गोलियां लगने से गोरे सिंह तोमर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वारदात के बाद बाइक पर बैठकर दोनों बदमाश मौके से भाग निकले.