मुरैना। जिले के अम्बाह थाना क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब बनाने की खबरें आ रही हैं, जिसे लेकर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. पुलिस ने अंबाह थाना इलाके में स्थित एनसीसी ग्राउंड के पास एक रिहायशी मकान में छापा मारा. यहां से पुलिस ने अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग किया जाने वाला 200 लीटर केमिकल जब्त किया. यहां से 2000 खाली क्वार्टर भी मिले, जिनमें अवैध शराब की पैकिंग की जाती है. पुलिस ने आरोपी ज्ञान सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरे आरोपी सुनील गुप्ता की तलाश जारी है.
अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा, एक आरोपी गिरफ्तार - थाना प्रभारी अतुल सिंह
मुरैना के अम्बाह थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा और 200 लीटर केमिकल जब्त किया. पुलिस ने एक आरोपी ज्ञान सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया.
![अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापा, एक आरोपी गिरफ्तार Illegal liquor seized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5323216-thumbnail-3x2-img.jpg)
अवैध शराब जब्त
अवैध शराब जब्त
बता दें कि अंबाह कस्बे के बीचोंबीच एनसीसी परेड ग्राउंड के पास लंबे समय से अवैध शराब बनाने का काम चल रहा था. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ज्ञान सिंह ने बताया कि यह मकान शर्मा परिवार का है, जिसे किराए पर लिया गया है. अवैध शराब का कारोबार ग्वालियर निवासी सुनील गुप्ता का है, जो कभी-कभी यहां आते हैं.