मुरैना। मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में आए परिणामों से जिले के काफी छात्र-छात्राएं नाराज हैं. इसी कड़ी में सैकड़ों नाराज छात्राओं ने रविवार को सर्किट हाउस पर एकत्रित होकर पिछड़ा वर्ग एंव अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के अध्यक्ष रघुराज सिंह कंसाना को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद एक दिवसीय दौरे पर मुरैना आए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी ज्ञापन सौंपा है.(Alleging rigging in results of MP Police examination)
क्या है मामला: मुरैना में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के एक दिवसीय दौरे के दौरान एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुई छात्राएं मिलने पहुंची छात्राओं ने केंद्रीय मंत्री से मिलकर उन को ज्ञापन सौंपा.ज्ञापन में छात्राओं नें उल्लेख किया है कि व्यापाम द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश पुलिस परीक्षा 2020-21 के परिणामों में बड़ी धांधली की गई है. जो छात्र-छात्राएं पास मार्किंग से अधिक पेपर सॉल्व करके आये थे, उनका नाम उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों की सूची में नहीं है, तथा जो परीक्षार्थी कम अंक का पेपर सॉल्व करके आये, अर्थात जिनके पास होने की कोई उम्मीद नहीं थी, वे परीक्षा क्वालीफाई कर गए है. इसलिए कहीं न कहीं इस परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी की गई है.