मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पॉजिटिव महिला के अंतिम संस्कार का मामला, जिला प्रशासन पर लगे लापरवाही के आरोप - पीपीई किट

मुरैना में 75 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई थी, उसके परिजनों ने बिना पीपीई किट पहने उसका अंतिम संस्कार कर दिया, जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.

Funeral case
अंतिम संस्कार का मामला

By

Published : Jun 3, 2020, 1:53 AM IST

मुरैना। जिले में 2 दिन पहले 75 साल की कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. पहले जहां महिला के पॉजिटिव आने के बाद उसे घर में ही क्वारंटाइन किया गया था, वहीं मौत के बाद परिजनों ने बिना पीपीई किट पहने ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया, इसे बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही मानी है और कार्रवाई की मांग की है.

जिला प्रशासन पर लगे लापरवाही के गंभीर आरोप.
कोरोना पॉजिटिव महिला के अंतिम संस्कार के मामले में मुरैना स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. नियमानुसार कोई भी परिजन अंतिम संस्कार नहीं कर सकता, अगर करेगा भी तो उसका शरीर पीपीई किट से कवर होना चाहिए, लेकिन मुरैना में ऐसे किसी नियम का पालन नहीं किया गया. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने बड़ी लापरवाही मानी है और इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.हालांकि जिला कलेक्टर प्रियंका दास का कहना है कि, किसी प्रकार की लापरवाही नहीं है. बॉडी को कवर किया गया था, जिसकी वजह से परिजनों का पीपीई किट पहनना जरूरी नहीं था. इस पूरे मामले में अब विशेषज्ञों की राय अहम है, क्या कोई भी परिजन बिना पीपीई किट के कोरोना पॉजिटिव का अंतिम संस्कार कर सकता है. अगर नहीं तो ये बड़ी लापरवाही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details