मुरैना। बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता वानखेड़े ने प्रदेश की सभी चार महिला उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. वहीं उन्होंने मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो खुद चुनाव नहीं लड़ पा रही हैं, वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं. बीजेपी ऐसे लोगों को महत्व नहीं देती.
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता वानखेड़े ने पार्टी की सभी महिला उम्मीदवारों की जीत का किया दावा - महिला प्रत्याशी
बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता वानखेड़े ने प्रदेश की सभी चार महिला उम्मीदवारों की जीत का दावा किया है. लता वानखेड़े ने बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर की बहन के साथ चुनाव प्रचार किया.
लता बानखेड़े, प्रदेश अध्यक्ष, महिला मोर्चा
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष लता वानखेड़े ने बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर की बहन के साथ चुनाव प्रचार किया. उन्होंने क्षेत्र में गांव-गांव में जाकर बीजेपी के लिए वोट मांगे. बीजेपी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को कांग्रेस के रामनिवास रावत कांटे की टक्कर दे रहे है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह की जीत की राह आसान नहीं है.