मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन ने चेकपोस्ट पर किया प्रदर्शन, 6 सूत्रीय मांगों के लेकर सौंपा ज्ञापन - Morena News

मुरैना ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन ने नेशनल हाईवे-3 पर धरना प्रदर्शन किया. अपनी समस्या को लेकर यूनियन ने ज्ञापन सौंपा और चेकपोस्ट को बंद कराने की मांग की.

all-india-transport-union-protest-in-morena
ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन धरना प्रदर्शन

By

Published : Aug 11, 2020, 7:24 PM IST

मुरैना। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन ने आज नेशनल हाईवे-3 पर स्थित परिवहन चेकपोस्ट पर काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया.यूनियन का आंदोलन 10 से 12 जुलाई तक चलेगा. इसी क्रम में दिल्ली, आगरा और ग्वालियर से आए ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन जिला परिवहन अधिकारी को सौंपा.

ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन धरना प्रदर्शन

यूनियन मुताबिक प्रदेश के बॉर्डर इलाकों में बनाए गए सभी चेक पोस्टों पर अवैध वसूली की जाती है. जिससे सभी ट्रांसपोर्टर्स को काफी नुकसान होता है, इसी तरह की समस्या को लेकर यूनियन ने ज्ञापन सौंपा और चेकपोस्ट को बंद कराने की मांग की है. अचानक से आए प्रदर्शनकारियों और वहां पर चक्का जाम के हालात बनने की स्थिति से चेकपोस्ट पर विवाद की स्थिति बन गई.

सिविल लाइन पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और उसके बाद ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट यूनियन के लोगों ने वहां पर काले झंडे दिखाकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. परिवहन अधिकारी को अपना 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details