मुरैना। जिले में शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे अब पुलिस पर हमला करने से नहीं चूक रहे. ताजा मामला सुमावली थाना क्षेत्र का है, यहां शराब पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया ने हमला कर दिया. जिसमें एक टीआई और दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना रविवार देर रात की बताई गई है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
मुरैना: शराब माफिया ने पुलिस टीम पर किया हमला, दो आरक्षक गंभीर रूप से जख्मी - sumawali police in morena
मुरैना में अवैध शराब पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर शराब माफिया के गुंडों ने हमला कर दिया, इस हमले में दो एक टीआई और दो आरक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. पुलिस ने दो नामजद सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
इससे पहले भी शराब पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर बानमौर थाना पुलिस पर हमला किया गया था, जिसमें थाना प्रभारी सहित तीन आरक्षक घायल हुए थे. जिला अस्पताल में भर्ती सुमावली थाने में पदस्थ आरक्षक संदीप राठौर ने बताया कि सुमावली इलाके के रुअर फाटक के पास शराब लेकर कुछ लोगों की होने की सूचना मिली थी. आरक्षक सुनील के साथ संदीप राठौर बाइक से मौके पर पहुंचे, जहां शराब माफिया ने उन पर हमला कर दिया.
मौके पर पहुंचते ही शराब माफिया के चार पांच- लोगों ने लाठी- डंडों से दोनों आरक्षकों पर हमला कर दिया. हमले में संदीप राठौर को गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें साथी आरक्षक ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. हमले के बाद अस्पताल में कोई बड़ा अधिकारी अस्पताल नहीं पहुंचा. डॉक्टर का कहना है कि आरक्षक के शरीर मे पांच से छह जगह चोटें आई हैं.